बस्तर

मुद्दाविहीन भाजपा कर रही है अनर्गल प्रलाप- जैन
19-Aug-2021 6:45 PM
मुद्दाविहीन भाजपा कर रही है अनर्गल प्रलाप- जैन

जगदलपुर, 18 अगस्त। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा शासित राज्यों के सस्ती बिजली मिल रही है पर मुद्दाविहीन भाजपा इस मुद्दे पर अनर्गल प्रलाप कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बिजली बिल हाफ योजना के तहत वास्तविक बिजली दरों का आधा बिजली बिल ही लिया जा रहा है जिसके कारण अन्य राज्यों से बिजली बिल की दरें बहुत ही कम है।  रेखचंद जैन ने कहा कि भाजपा की सरकार मुद्दे के अभाव में अब भूपेश बघेल सरकार के विरुद्ध कुछ भी आरोप लगा रही है जबकि भाजपा सरकार के दौरान 2004-5 में प्रति यूनिट बिजली दर 3.27 से बढक़र 6.20 प्रति यूनिट हो गई थी हमारी ढाई साल की सरकार में बिजली दर केवल 3.30 फीसदी ही बढ़ी है।

केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 4 सालों में ही कोयले की कीमत में 13त्न से 18त्न की बढ़ोतरी की है इसके अलावा रेल भाड़ा में भी 4 सालों में 40त्न की बढ़ोतरी की है हमारी मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार के दौरान जो ग्रीन एनर्जी सेस 50 रुपए प्रति टन था वह 720 प्रतिशत बढक़र 410 रुपए प्रति टन हो गया है जिससे की बिजली उत्पादन लागत बढ़ गई है पर हमारी सरकार की संवेदनशीलता के कारण बिजली उपभोक्ताओं पर उतना अधिक भार नहीं पड़ा है।
 


अन्य पोस्ट