बस्तर

56 किलो गांजा संग एमपी के 3 बंदी
19-Aug-2021 5:18 PM
56 किलो गांजा संग एमपी के 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 अगस्त।
गांजा का परिवहन करते एमपी के 3 आरोपियों को आबकारी टीम ने पकड़ा। आबकारी टीम ने आरोपियों के कब्जे से 56 किलो 300 ग्राम गांजा को बरामद किया।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति अवैध तरीके से गांजा का परिवहन कर रहा है। जिस पर कलेक्टर बस्तर रजत बंसल के निर्देशानुसार व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आबकारी की एक टीम तैयार कर बस्तर के सीमावर्ती राज्य ओडिशा भेजा गया। टीम ने सूचना स्थल पहुंच घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार ओडिशा से आने वाले मनीष बस क्रमांक सीजी 07 ई 8881 की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान विकास उतवार, राहुल सौदा, जय मेशकर सभी  निवासी मध्यप्रदेश के पास से रखे 3 बैग में से 56 किलो 300 ग्राम गांजा को आबकारी की टीम ने बरामद किया। 
उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 20 (ब) 2(ब) के अंतर्गत गिरफ्तारी कर तीनों को जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट