बस्तर

टायर पंचर होने से बेकाबू वाहन पेड़ से टकराई, 5 घायल
18-Aug-2021 11:49 PM
टायर पंचर होने से बेकाबू वाहन पेड़ से टकराई, 5 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 अगस्त। पिकनिक के लिए चित्रकूट आ रहे कांकेर की एक वाहन का चक्का पंचर होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराने से गाड़ी में सवार 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें 112 डायल की मदद से अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि आज रायपुर से ग्राम बोडऩपाल जंगल के पास सडक़ हादसे की सूचना मिली। जिस पर तत्काल घटनास्थल पहुंच कर कॉलर से मिले, पूछताछ किया तो बताया कि हम लोग बोरगांव जिला कांकेर से गाड़ी सीजी 04 एलआर 6698 में पिकनिक के लिए चित्रकूट जगदलपुर आ रहे थे कि अचानक बोडनपाल के पास टर्निंग में पिछला चक्का पंचर हुआ, उसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला रीवादनी 55 वर्ष जिसे गंभीर चोटे आई है, वहीं मीरा दास 32 वर्ष, रेखा दास ,शिवानी दास आरोनी 9 वर्ष शर्मिला घोंसले को मामूली सी चोट आई है, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु भानपुरी भेजा गया।


अन्य पोस्ट