बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अगस्त। बिजली बिल कम करने और आम जनता के घरों में हर महीने रीडिंग लेने को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिजली आफिस का घेराव किया।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि नारायणपुर जिले में लगातार बढ़-चढ़ कर बिजली बिल आने से आम जनता पूरी तरह से परेशान है, पर प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक को इसकी कोई चिंता नहीं है। आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है और ये सरकार झूठे दिखावे में मस्त है। बिजली बिल कम करने और आम जनता के घरों में हर महीने रीडिंग लेने को लेकर आज युवा मोर्चा द्वारा बिजली ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता भाजपा केदार कश्यप, भरत मटियार, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका शोरी, जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारी और समस्त युवा मोर्चा के युवा नेता शामिल रहे।