बस्तर

जगदलपुर, 6 अगस्त। संसदीय सचिव ने माड़पाल एवं तुरेनार स्कूलो में बच्चियों को सरस्वती साईकिल योजना के तहत साईकिल वितरण किया। माड़पाल में 40 बच्चियों को एवं तुरेनार में 22 बच्चियों को साईकिल मिली। मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रेखचंद जैन ने कहा कि शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी है। हमारी सरकार के मुखिया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों की शिक्षा को लेकर संवेदनशील है, इसीलिए उन्होंने कोरोना संक्रमण के बाद भी शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री बच्चियों की शिक्षा के लिए गंभीर हैं एवं इस हेतु किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान ने मेघावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महामंत्री अनवर खान ,हेमु उपाध्याय,लैखन बघेल,जलन्धर नाग, विजय सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया एवं खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज बीआरसी गरुड़ मिश्रा सहित पंचायत प्रतिनिधियों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।