बस्तर

स्टेशन के पास झाडिय़ों में मिला नवजात
31-Jul-2021 9:02 PM
  स्टेशन के पास झाडिय़ों में मिला नवजात

जगदलपुर, 31 जुलाई। बोधघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नकटी सेमरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की  शाम को झाडिय़ों के बीच एक नवजात शिशु पाया गया, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। बच्चे को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नकटी सेमरा रेलवे स्टेशन के पास रोहित कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी ने फोन पर सूचना दी कि वह यहां से गुजर रहा था कि अचानक झाडिय़ों से बच्चे की रोने की आवाज आई, जिसके बाद झाडिय़ों में जाकर देखा तो एक थैला में एक नवजात शिशु था, नवजात शिशु को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा लावारिस हालत में छोडक़र यहाँ चला गया है, डायल 112 के द्वारा नवजात शिशु को जाकर देखें व महिला ने बताया कि शिशु को देखने पर लगता है कि आज ही उसका जन्म हुआ है। लोगों ने  शिशु को दूध पिलाया, उसके बाद मामले की  सूचना थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा को दी गई।

 घटनास्थल पर ग्राम सरपंच जयंती कश्यप पहुंची एवं एक अन्य महिला की सहायता से नवजात शिशु को डायल 112 वाहन में शिफ्ट कर उचित इलाज के लिए महारानी अस्पताल जगदलपुर  लाकर भर्ती किया गया। इस दौरान आरक्षक धनंजय बघेल, आरक्षक दामोदर कश्यप व चालक सुनील जॉन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट