बलरामपुर

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
15-Jul-2025 11:04 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/शंकरगढ़, 15 जुलाई। शादी का झांसा देकर पीडि़ता के साथ लगातार बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने मामला दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि  14 जुलाई को प्रार्थिया ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति की वर्ष 2018 में मृत्यु होने के बाद उसका रिश्तेदार लालसेखन प्रार्थिया से शादी करूंगा बोलकर उसे झाँसे में लेकर उसके साथ 2021 से लगातार गलत काम करते आ रहा है तथा शादी करने बोलने पर मना करते हुए गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया है।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना शंकरगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर चंद घंटे के भीतर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश कर आरोपी लालसेखन को धारा- 69 ,294, 351 (2) 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट