बलरामपुर

म्यूल खाता धारक आरोपी गिरफ्तार
11-Jul-2025 10:03 AM
म्यूल खाता धारक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर/राजपुर, 10 जुलाई। विभिन्न बैंकों में अपने नाम पर बैंक खाता खोलवा कर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से ऑनलाईन सायबर ठगी करने वाले आरोपियों को प्रतिमाह के किराए पर अपना बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को मानिकपुर चलगली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि म्यूल बैंक खाता धारकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संदिग्ध खाता धारक अमरेश पाल मानिकपुर, थाना चलगली, जिला बलरामपुर के बैंक खातों की जांच की गई। जांच में आरोपी अमरेश पाल के द्वारा अपने नाम से बैंक खाता एचडीएफसी बैंक एवं सेंट्रल बैंक में खाता खोलवा कर अवैध धन अर्जित के उद्देश्य से प्रति सेविंग बैंक खाता के एवज में 3000 रूपये प्रति माह एवं प्रति करंट एकाउंट के एवज में 5000 रूपये प्रति माह के दर से अवैध लाभ प्राप्त किया गया है, तथा अपने बैंक खातों को ऑनलाईन सायबर ठगी करने वालों को उपलब्ध कराया गया है।

आरोपी के द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक के खातों में देश के विभिन्न राज्यों में घटित सायबर ठगी से प्राप्त रूपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी अमरेश पाल के विरूद्ध धारा-317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 61(2) (क) बीएनएस में तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी अमरेश पाल को ग्राम मानिकपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपी को बैंक खाता के हिसाब से कमीशन के रूप में रूपये मिलते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।


अन्य पोस्ट