बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 9 जुलाई। बुधवार को एनएच 343 की जर्जर हालत को लेकर युवक कांग्रेस ने बलरामपुर युकां जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के समीप चक्काजाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने चक्काजाम समाप्त करते हुए राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इन दिनों एनएच 343 अम्बिकापुर से लेकर रामानुजगंज जाने वाली मुख्य सडक़ की हालत बेहत खराब है। सडक़ पर चलना अब लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। लोग अपनी जान हथेली पर रख कर सडक़ो पर चलने को मजबूर हैं। अंबिकापुर से रामानुजगंज तक जाने वाली एनएच 343 सडक़ पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश में तो इस मार्ग पर आवागमन हर पल खतरे भरा हो गया है। इतने गड्ढे हैं कि गड्ढों में सडक़ ढूंढनी पड़ रही है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए युवा कांग्रेस ने तहसील कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया।
कांग्रेसियों ने पूर्व में दिए ज्ञापन के अनुसार तहसील कार्यालय के सामने चक्काजाम करना था, जिसके लिए प्रशासन ने पहले से ही तहसील कार्यालय के आस पास भारी पुलिस बल तैनात कर दी थी, ताकि चक्काजाम को रोका जा सके, परंतु कांग्रेसियों ने पुलिस को चकमा देते हुए रैली कर तहसील कार्यालय के पहले ही सडक़ पर धरने में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य सडक़ पर बैठकर भाजपा सरकार एवं स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सडक़ सुधार की माँग करने लगे। जिसके बाद अधिकारियों के काफी समझाइश व आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने चक्काजाम समाप्त किया।
कांग्रेसियों की माँग थी कि एनएच 343 में पड़े गड्ढों का जल्द से जल्द मरम्मत की जाए, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके एवं इस सडक़ पर चलने वाले सब्जी व मिर्ची लेकर जाने वाले तेज रफ्तार पिकअप वाहनों पर नियंत्रण लगाया जाए तथा रात में चलने वाली लंबी दूरी के वाहन एनएच 343 मुख्य सडक़ पर ही आवागमन हो जिससे आज के समय में सवारियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
चक्काजाम कर रहे कांग्रेसियों की माँग पर एनएच 343 के एसडीओ निखिल लकड़ा ने 10 दिनों में एनएच 343 में सुधार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम मर रहे कांग्रेसियों ने अपना आंदोलन समाप्त किया। वहीं पिकअप वाहनों के नियंत्रण हेतु पुलिस ने भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। रात में चलने वाले लंबी दूरी के बसों को मुख्य मार्ग एनएच 343 में चलने के लिए राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया।
ज्ञात हो कि इन दिनों एनएच 343 की खस्ता हाल सडक़ो के कारण रात में चलने वाली लंबी दूरी की बसें मुख्य सडक़ से ना चलकर अंबिकापुर से कल्याणपुर प्रतापपुर होते हुए सेमरसोत होकर झारखंड बिहार के लिए अनाजाना कर रहे हैं जिससे अम्बिकापुर से बरियों राजपुर बासेन पस्ता पाढ़ी के लोगों को रात में बस सुविधा नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
चक्काजाम के दौरान पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष लालसाय मिंज रामबिहारी यादव युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुज्जसम नजर प्रदेश सचिव नीरज तिवारी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर उपाध्यक्ष पंकज यादव नूतन खलखो हृस्ढ्ढ पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश यादव पार्षद राहुल भारती सिमु अग्रवाल सुनील भगत जनपद सदस्य अमीन साय शिव बालक आलोक सिंह जितेंद्र सोनीं सुरेश यादव रवि सोनीं राजेन्द्र मिश्रा प्रयाग यादव अभय सोनीं पंकज ठाकुर दयासागर सिंह बरसाती मिंज देवबली टेकाम आदित्य विभु जायसवाल पंकज जायसवाल मुमताज आलम आशुतोष भारती सोनू सिंह विकास यादव बबलु खान सहित युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन एवं राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान तहसीलदार रुचिका अग्रवाल नरेंद्र पैकरा एसडीओपी याकूब मेनन थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह सहित शंकरगढ़ कुसमी एवं बरियों के प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।