बलरामपुर

ठगी का आरोपी गिरफ्तार
07-Jul-2025 10:39 PM
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,7 जुलाई। पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ठगी करने वाला व्यक्ति भोलेभाले ग्रामीणों को अपना शिकार बनाते हुए कुछ पैसों के लालच में विभिन्न स्थानों से नौ-दस ट्रैक्टर  धोखाधड़ी करते हुए अपने शौक के कारण बेच दिया है।

राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि प्रार्थी कुंदीकला निवासी राम सिंह के पास एक जून को आरोपी शिवपुर निवासी ओमकार सिंह नेताम आकर बोला कि मेरा कार खराब हो गया है उसे टोचन कर अम्बिकापुर ले जाना है। इसके बाद टोचन करने के बहाने प्रार्थी के ट्रैक्टर को अंबिकापुर ले गया। अंबिकापुर पहुंचने के बाद आरोपी ने गैराज में अपनी कार को छोडऩे के बहाने ट्रैक्टर मालिक राम सिंह को एक होटल में बिठाकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी ने ट्रैक्टर को सूरजपुर में ले जाकर बेच दिया।

 घटना के बाद प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 318(4) एवं 112 बीएनएस के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा विभिन्न जगहों से कुछ पैसे में नौ-दस ट्रैक्टरों को धोखाधड़ी कर बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी ट्रैक्टर को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा उत्तरप्रदेश एवं अन्य जगहों पर विक्रय कर दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट