बलरामपुर

राजपुर/बरियों, 6 जुलाई। जमीन विवाद के मामले में बरियों चौकी थाना क्षेत्र में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बरियों पुलिस ने बताया कि प्रार्थी समीर भुईया सिधमा, चौकी बरियों ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका नाना सोनू भुईया अपने खेत को 30,000 (तीस हजार रूपये) में गांव के भरोसा के पास गिरवी रखा था, जिसे इसके पिताजी अकबर के द्वारा करीब 4 वर्ष पूर्व छुड़ाकर खेती कर रहा था। उसी जमीन को इसका नाना सोनू दूसरे के पास फिर से गिरवी रख रहा था, उसी बात को लेकर 21 जून को इसके पिताजी अकबर गिरवी रखने से मना करने लगा। इसी बात पर विवाद हो रहा था तो पड़ोसी अमीरनाथ, सुमीरनाथ, संजय तथा सोनामनी के द्वारा बीच बचाव करने आये तो अकबर एवं उसकी पत्नी जुगनी भुईया झगड़ा करने लगे। जिसके बाद चारों गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का डंडा से अकबर को मारपीट करने लगे और अमीरनाथ हाथ में रख बसुला से अकबर के सिर में धार तरफ से मार दिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर डॉक्टरी रिपोर्ट पश्चात में प्रकरण में धारा 109 बीएनएस जोडक़र आरोपी संजय भुईया, अमीरनाथ, सोनामनी एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक, सभी निवासी सिधमा, पटेलपारा, चौकी बरियों, के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 109, 3(5) बीएनएस के तहत 5 जुलाई को आरोपी संजय भुईया, अमीरनाथ, सोनामनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।