बलरामपुर

मोहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक
04-Jul-2025 10:51 PM
मोहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 जुलाई। मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान त्यौहार को लेकर शांति पूर्ण तरीके से ताजिया निकलने को लेकर चर्चा की गई।

  राजपुर थाना परिसर में सभी समुदायों को लेकर शांति समिति के बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई।

 बैठक के दौरान राजपुर अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रधान ने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए ताकि किसी भी समुदाय को किसी प्रकार की कोई ठेस न पहुंचे। उन्होंने त्यौहार के दौरान निकाले गए जुलूस के दौरान झंडे की ऊंचाई 20 फीट से ज्यादा न रखने एवं डीजे पर कम साउंड के उपयोग करने की बात कही।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने ताजिये पर हथियारों व ज्वलनशील पदार्थों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण शांति के साथ मनाएं और विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

 शांति समिति में बैठक के दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार कँवर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी रविप्रताप मरावी जगवंशी यादव बबलु यादव सुरेश सोनी संतोष पांडे पंकज गुप्ता राजेश यादव विश्वास गुप्ता बरकत अंसारी महमूद अंसारी एनुल अंसारी सहित राजपुर गोपालपुर मुरका झींगों सहित अन्य गाँवों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट