बलरामपुर
7 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 15 जून। मवेशियों की तस्करी के फरार आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी, दलाल, परिवहनकर्ता और सहयोगियों सहित प्रकरण में अब तक 7 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों बलरामपुर थाना क्षेत्र में तस्करों के कब्जे से अलग अलग 2 मामलों में 12 रास बैल बरामद किया गया था।
पुलिस के अनुसार 28 अप्रैल एवं 4 मई को थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर झारखंड के पशु तस्करों को कुल 12 रास बैल को पिकअप में भरकर झारखंड लेकर जाते हुए थाना बलरामपुर द्वारा पकड़ा गया था। घटना में प्रयुक्त 2 पिकअप वाहन एवं एक कार को घटना के दौरान प्रकरण में जब्त किया गया है। विवेचना के दौरान प्रकरण में संलिप्त आरोपीगण द्वारा संगठित रूप से घटना को अंजाम देना पाये जाने पर पृथक से भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 जोड़ी गयी है। तलाश के दौरान गौ वंशीय पशुओं के परिवहन में उपयोग किये जाने वाले पिकप वाहन चालक के साथ साथ मुख्य आरोपी जिनके द्वारा पशुओं की खरीदी कर बूचडख़ाना ले जाया जाता है तथा स्थानीय दलाल जिनके द्वारा ग्रामीणों से गाय बैल खरीदकर पहले एक स्थान पर इक_ा करके रखा जाता है फिर झारखंड के आरोपियों को बिक्री किया जाता है की भी जांच गयी।
जांच पर गौ तस्करी की घटना में संलिप्त सभी स्तर के आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में 2 जून को विशेष अभियान चलाकर झारखंड के ग्राम सोनपुर्वा थाना रंका जिला गढ़वा से 3 आरोपियों को थाना रंका के सहयोग से रेड कर पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त 2 आरोपी ग्राम कोदौरा चौकी डवरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर एवं 1 आरोपी ग्राम दुरती थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर से पकड़ा गया। विवेचना के दौरान आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से 3 जून को गिरफ्तार कर 6 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
घटना में संलिप्त कुछ आरोपी फरार होने के कारण पुलिस की पकड़ से बाहर थे, जिसमें 15 जून को घटना में संलिप्त फरार आरोपी मोहम्मद हारून ग्राम कोदौरा बलरामपुर को उनके घर में दबिश देकर चौकी डबरा के सहयोग से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ उपरांत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की भी बलरामपुर पुलिस के द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की रही है। शीघ्र ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


