बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 15 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर बलरामपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य सामरी पाट के आदित्य बिरला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जय शकुंतला वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा हिंडाल्को कंपनी के सहयोग से रक्त दान शिविर आयोजित किया गया साथ ही रक्त दान करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
रक्तदान शिविर के संबंध में हिंडाल्को के जीएम संजय पाढ़ी ने कहा कि आज विश्व ब्लड डोनर दिवस पर रक्त दान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के लोग भाग ले रहे हैं। हम जिस एरिया में रहते हैं वह इंटीरियर और ट्राइबल एरिया है यहां ब्लड की जरूरत पड़ती रहती है इसके लिए रक्तदान करना जरूरी है। यहां शिविर के जरिये जमा हुआ ब्लड जिला अस्पताल में स्टोरेज किया जाएगा।
शिविर में जमा ब्लड जरूरतमंद मरीजों के लिए होगा उपलब्ध
रक्तदान शिविर के माध्यम से डोनेशन किए गए ब्लड को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्टोरेज किया जाएगा, जहां से जरूरतमंद मरीजों को यह ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा।
इस दौरान हिंडाल्को प्रमुख प्रबंधक संजय पाढ़ी सीएसआर प्रमुख विजय प्रकाश मिश्रा, जय शकुंतला वेलफेयर फाउंडेशन से डॉ आस्था महंत, रतनदीप गुप्ता, खुशबू नाग, कौशल्या, अर्चना, प्रिंस श्रीवास्तव, लक्ष्मी, लूलिता कुजूर , जिला अस्पताल से डॉ प्रेमचंद बनर्जी, विनय कृष्ण मिस्त्री, इसाबेला बेक, प्रफुल्ल टोप्पो, अमित रवि, भरत लाल दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।


