बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/राजपुर,14 जून। मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने राजपुर थाना में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
12 जून को थाना राजपुर के सामने मेन रोड में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान थाना राजपुर में पदस्थ पुलिसकर्मियों के विरूद्ध वाहनों से अवैध वसूली करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा मामले में थाना राजपुर में पदस्थ कुल 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलरामपुर सम्बद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जिले के पुलिस बल को सख्त निर्देशित किया गया है कि, अनैतिक कृत्यों की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निलंबित पुलिसकर्मी में सउनि प्रकाश तिर्की, थाना राजपुर, प्र.आर.के.268 कलेश पैकरा, थाना राजपुर, प्र.आर.क.835 शिवलाल कुजूर, थाना राजपुर, आर.के.773 नरेश तिर्की, थाना राजपुर, आर.क.856 राकेश टोप्पो, थाना राजपुर, आर.चा.क.966 अजय टोप्पो, थाना राजपुर।


