बलरामपुर

सोनार समाज का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सौ से अधिक लाभांवित
09-Jun-2025 9:36 PM
सोनार समाज का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सौ से अधिक लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 9 जून। नगर के अग्रसेन भवन में सोनार समाज के तत्वावधान में अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार के मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया।

रविवार को राजपुर के अग्रसेन भवन में सोनार समाज के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल अंबिकापुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमारियों का निशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में अंबिकापुर लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल के अनुभवी विशेषज्ञ एमडी मेडिसिन डॉ प्रतीक खरे, ऑर्थोपेडिक्स डॉ. गौरव कुमार एंड गायनोलॉजिक्स डॉ. आयुषी अग्रवाल एवं अनीस पांडेय द्वारा शिविर में पहुँचे।मरीजों का उपचार के साथ उनको चिकित्सा हेतु परामर्श दिया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जनरल मेडिसिन, एंडोक्रिनलॉजी एवं मेटाबॉलिज्म,हड्डी रोग, फिजियोथैरेपी,स्त्री एवं प्रसूति रोग,जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, एवं हृदय रोग जैसे मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया।सुबह 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित शिविर में विभिन्न गाँवों से लगभग 100 से अधिक मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और आवश्यक जानकारी ली। शिविर में मौके पर ही मरीजों का नि:शुल्क बीपी एवं शुगर की जाँच भी की गई।

सोनार समाज द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे सभी डॉक्टरों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया एवं शिविर के समापन के दौरान सभी चिकित्सकों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान सुरेश सोनी,संतोष सोनी,अरुण सोनी, रंजीत सोनी,राकेश तिवारी,लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर मनोज पांडेय,ओमप्रकाश सोनी,रामाशीष सोनी,संजय सोनी,कैलाश अग्रवाल,शंकर सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट