बलरामपुर
राजपुर, 7 जून। नगर के धर्मशाला में सोनार समाज राजपुर के तत्वाधान में जाने-माने अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। रविवार को आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार के मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
रविवार दिनांक 8 जून को राजपुर अग्रवाल धर्मशाला में सोनार समाज के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर में लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल अंबिकापुर के जाने-माने चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस शिविर में अंबिकापुर लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल के अनुभवी विशेषज्ञ एमडी मेडिसिन डॉ प्रतीक खरे डीएनबी (ऑर्थोपेडिक्स) डॉ. गौरव कुमार एमएस(ओबीएस एंड गायनोलॉजिक्स) डॉ. आयुषी अग्रवाल के साथ अन्य चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा कार्य में लगे डॉक्टरों द्वारा जनरल मेडिसिन, एंडोक्रिनलॉजी एवं मेटाबॉलिज्म,हड्डी रोग विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, एवं हृदय रोग विभाग सहित अन्य विभागों के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
राजपुर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजो के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दी गई है। अग्रिम पंजीयन हेतु सुरेश सोनी मोबाइल नंबर 7000195473 संतोष सोनी मोबाइल नंबर 9131355835 बृजमोहन सोनी 7587114729 रंजीत सोनी 7000696541 कैलाश अग्रवाल 9399796879 संजय सोनी 9399103780 श्रवण भारती 6268860213 राजन सोनी 6264804959 एवं चिंटू मेडिकल गांधी चौक राजपुर 9406048846 पर संपर्क कर अपना निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 8 जून रविवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


