बलरामपुर

बोर्ड परीक्षा में पीएमश्री सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन
09-May-2025 10:27 PM
बोर्ड परीक्षा में पीएमश्री सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजपुर, 9 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में पीएमश्री सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विकासखंड में प्रथम एवं जिले के टॉप टेन में स्थान बना कर अपना परचम लहराया है।

विद्यालय की छात्रा सीमा यादव पिता राजेंद्र यादव ने कक्षा 12वीं में 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड में प्रथम एवं जिले के टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर अपने ब्लॉक मुख्यालय व जिले का नाम रोशन किया है साथ ही कक्षा 10वीं की छात्रा प्रियंका गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता ने 91.17 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।

पीएमश्री सेजेस राजपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है एवं 10वीं के 33 मे से 25 विद्यार्थी प्रथम एवं 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हंै।

 विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट