बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/राजपुर, 6 मई। ग्रामीण से छलपूर्वक जमीन हड़प लेने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों से पांच डिसमिल के बदले 32 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी । घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के अनुसार थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अलखडीहा निवासी बोलो सिंह ने 25 अप्रैल को थाना बलरामपुर में लिखित शिकायत प्रस्तुत की कि ग्राम अलखडीहा तहसील बलरामपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 132 को आरोपी कृष्णकांत तिवारी एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा छलपूर्वक बिक्री करवा दिया गया है। प्रार्थी के द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच थाना बलरामपुर द्वारा की गई।
जांच में पाया गया कि प्रार्थी बोलो सिंह से आरोपीगण द्वारा षडयंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर ग्राम अलखडीहा में स्थित निजी हक की 5 डिसमिल भूमि के स्थान पर 32 डिसमिल भूमि की रजिस्ट्री करवा लिया गया। शिकायत जांच के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना बलरामपुर में 5 मई को अपराध दर्ज कर धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 62, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
प्रकरण की प्रारंभिक जाँच में आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी शशिकांत तिवारी अम्बिकापुर, सुनील सिंह ग्राम जतरो थाना बलरामपुर, अरविंद किंडो जतरो थाना बलरामपुर, दीपक शर्मा सेमली थाना बलरामपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो एवं रजिस्ट्री से सम्बंधित मूल दस्तावेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है।