बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 4 मई। रविवार सुबह बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के मुंडिया गांव में बेकाकू ट्रैक्टर से गिरकर भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विजय स्वयं ट्रैक्टर चलाकर घर से खेत की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह रविवार सुबह 9 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे। उनकी ट्रैक्टर तेज रफ्तार में पत्थर से टकराकर बेकाबू हो गई।
ट्रैक्टर बेकाबू होने पर विजय बहादुर सिंह सीने के बल पत्थर के ऊपर गिर गए। सीने में गंभीर चोट आने से वे बेहोश हो गए। सूचना पर रघुनाथनगर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल रघुनाथ नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।