बलरामपुर

पहाड़ी कोरवा की खुदकुशी, विधायक मिली परिजनों से, कार्रवाई का भरोसा
04-May-2025 11:21 PM
पहाड़ी कोरवा की खुदकुशी, विधायक मिली परिजनों से, कार्रवाई का भरोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 मई। ग्राम भेस्की में पहाड़ी कोरवा की खुदकुशी के बाद सियासी पारा गरमा गया है। पहाड़ी कोरवा की मौत से जहाँ प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं इस मामले में सांसद से लेकर क्षेत्रीय विधायक परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं।

भेस्की में हुए पहाड़ी कोरवा के फांसी लगाकर मौत के बाद सियासी पारा गरमा गया है। रविवार को सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से पूरी घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मौके पर से बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को फोन कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने परिजनों को भी जल्द आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।

ज्ञात हो कि राजपुर क्षेत्र के ग्राम भेस्की एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहाड़ी कोरवा समुदाय की सामुदायिक भूमि को धोखाधड़ी से हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। बुजुर्ग भईरा पहाड़ी कोरवा (राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र) ने 22 अप्रैल की दोपहर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।


अन्य पोस्ट