बलरामपुर

भीषण गर्मी को देखते हुए सोनार समाज मवेशियों को गुड़ खिलाकर पानी पिलाने कर रहा प्रेरित
04-May-2025 11:10 PM
भीषण गर्मी को देखते हुए सोनार समाज मवेशियों को गुड़ खिलाकर पानी पिलाने कर रहा प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 मई। बलरामपुर जिले के राजपुर में सोनार समाज ने बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए एक नई पहल करते हुए सोनार समाज के जिला अध्यक्ष नरेश सोनी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने मवेशियों को गुड़ खिलाकर पानी पिलाने हेतु प्रत्येक घर के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

सोनार समाज के जिला अध्यक्ष नरेश सोनी एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी के साथ अन्य सदस्यों ने प्रत्येक घर में जाकर उन्हें गुड़ दिया है, जिससे वह प्रत्येक दिन अपने घर के बाहर आने वाले मवेशियों को गुड़ खिलाएंगे और पानी भी पिलाएंगे।

जानवरों के प्रति सेवा भाव और भीषण गर्मी को देखते हुए उन्हें दिक्कत न हो, यह सोच रखते हुए समाज ने इसकी शुरुआत की है। मई के शुरुआती समय में इस नई योजना की शुरुआत की गई है, क्योंकि इस समय भीषण गर्मी पड़ता है और जानवर लगातार बाहर ही रहते हैं।

 जिला अध्यक्ष नरेश सोनी ने कहा कि राजपुर में समाज के लोग लगातार अलग-अलग कार्यक्रम में सहभागिता दिखाते हैं और यह जिले की पहचान भी है, इसलिए यहां से इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें लोगों का प्रेम जानवरों के प्रति बढ़ सके।

 ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि आजकल लोग जानवरों को घर में बांधते नहीं है और उन्हें बाहर ही छोड़ देते हैं, ऐसे में जानवर इधर-उधर भटकते रहते हैं। भीषण गर्मी में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समाज द्वारा यह एक शुरुआत की है ताकि उन्हें कम से कम गुड़ और पानी मिल सके।

इस दौरान संतोष सोनी, संजय सोनी, अरुण सोनी, बबलू सोनी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट