बलरामपुर

बेनामी लेन-देन के पीडि़त परिवारों ने कार्रवाई में उपेक्षा का आरोप लगाया
04-May-2025 5:07 PM
बेनामी लेन-देन के पीडि़त परिवारों ने कार्रवाई में उपेक्षा का आरोप लगाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 4 मई।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के .पी. सिंहदेव, पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील सिंह सहित अन्य कांग्रेसियों की मौजूदगी में ग्राम भेस्की के पीडि़त परिवारों ने कार्रवाई में उपेक्षा का आरोप लगाया है और अब तक किसी प्रकार की ोिवत्तीय सहायता सहित महत्वपूर्ण आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से सरकार के संवेदनशील होने और सुशासन की सरकार पर सवाल खड़ा किया है।

 ग्राम भेस्की में हुए इस समूचे घटनाक्रम से कांग्रेस ने अवगत हो स्थानीय लोगों और परिवार जनों की समस्याओं के बारे में कहा है कि सरकार और स्थानीय अधिकारियों तक लंबे समय से सारी बातों को रखा गया है परंतु कई मुद्दों पर बारीकी से जांच नहीं की जा रही है। बेनामी संव्यवहार करके अर्जित की जा रही संपत्तियों की सघन जांच की जरूरत है। अभी तक सरकार अथवा प्रशासन ने पीडि़त परिवारों को कोई भी वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं कराई है साथ ही अब तक महत्वपूर्ण अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं की जा सकी है। षड्यंत्रकारियों और दलालों को आदिवासियों के ऊपर अत्याचार करने की खुली छूट दी गई है।

 सरकार का रवैया समझ से परे है आखिर एक ओर सुशासन का ढोल पीट रही सरकार को इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए कि अब तक इस मामले में कोई महत्वपूर्ण गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। प्रशासनिक अधिकारी मौन साधे हुए हैं भूमाफियाओं द्वारा किए गए संव्यवहारों की भेस्की ग्राम में जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। आदिवासियों के साथ सिर्फ अन्याय और अत्याचार हो रहा है सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है और अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।
 इस दौरान राजेंद्र भगत, विजय पैकरा, शिवभजन मरावी, पूरन चंद्र जायसवाल, विवेक सिंह, रामकिशुन राम,राजेंद्र श्रीवास्तव, भजन राम, विमलेश, मुन्नाराम सहित अन्य  कांग्रेस जन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट