बलरामपुर

सडक़ निर्माण में मुंशी की गोली मारकर हत्या, जेसीबी मशीन को फूंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर/बलरामपुर, 1 मई। बीती रात छत्तीसगढ़ के बलरामपुर सीमा से लगे ओरसा पाठ में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है। 10 से 12 की संख्या में झारखंड से आये नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में लगे मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी।
बलरामपुर सरहदी सीमा से लगे ओरसापाठ में बीती रात नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है। झारखंड से आये 10 से 12 नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में लगे मुंशी अयुब अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी व सडक़ निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन में आग लगा दी। मुंशी की हत्या के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई है। घटना के बाद बलरामपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
नक्सलियों ने झारखंड के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा पाठ में घटना को अंजाम दिया है, वहीं इस मामले में झारखंड पुलिस भी जांच में जुट गई है।
नक्सलियों के आहट से एक बार फिर से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने लेवी वसूली के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।