बलरामपुर

स्ट्रीट लाईट सुधार करने पार्षद ने लिखा पत्र
01-May-2025 11:12 PM
स्ट्रीट लाईट सुधार करने पार्षद ने लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 1 मई। नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में बन्द पड़े स्ट्रीट लाईट के संबंध में वार्ड पार्षद ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द सुधार कराने की माँग की है। सुधार कार्य नही होने पर नगर पंचायत कार्यालय घेराव करने की बात कही है।

  वार्ड पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को दिए पत्र में कहा कि नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में निकाय द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाया गया है किन्तु लंबे समय से दर्जनों की संख्या में स्ट्रीट लाईट बंद पड़ा है जिसको लेकर वार्डवासियों में नगर सरकार के प्रति रोष का वातावरण उत्पन्न है। बंद पड़े स्ट्रीट लाईट की समस्या के संबंध में नगर पंचायत के लाईन मैन, उपअभियंता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मौखिक एवं भौतिक रूप से अवगत कराये जाने के बाद भी समस्या लम्बे समय से बरकरार है।

 उन्होंने जनभावनाओं को देखते हुऐ यथाशीघ्र स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराने की माँग की है अन्यथा आने वाले दिन सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करने के लिए वार्डवासी एवं अन्य गणमान्य नागरिक विवश होंगे।—


अन्य पोस्ट