बलरामपुर

आर्केस्ट्रा देखकर देर रात घर लौट रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 अप्रैल। वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के पेण्डारी गांव में सडक़ हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मोटरसाइकिल सवार युवक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर देर रात घर वापस आ रहे थे।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाड्रफनगर पुलिस चौकी के ग्राम पेण्डारी में एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तीनों मोटरसाइकिल सवार युवक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखकर देर रात अपने घर वापस आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के पहचान में जुटी है।