बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 26 अप्रैल। जनपद पंचायत के सभागार में शुक्रवार को शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा समिति के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित मंडल संयोजक एवं सभी स्कूलों के प्राचार्य व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
राजपुर जनपद पंचायत के सभा कक्ष में शुक्रवार को स्थायी शिक्षा समिति अध्यक्ष आकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा समिति के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने विगत वर्षों का परीक्षाफल के संबंध में प्राचार्यों से समीक्षा की तथा बेहतर शिक्षा एवं परीक्षा परिणाम में सुधार करने हेतु प्रयास करने को कहा गया।
आकाश अग्रवाल के द्वारा समीक्षा बैठक में संकुल समन्वयक तथा प्राचार्यों से भवन निर्माण एवं बाउंड्रीवाल के निर्माण, शासकीय स्कूल भवनों के भूमि पर बेजा कब्जा तथा शालाओं में उपलब्ध / आवश्यकत्ता मूलभूत सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने शाला में अध्ययनरत बच्चों को प्रत्येक दिवस शाला में आने के लिए प्रत्येक माह पालक बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित प्राचार्यों एंव संकुल समन्वयकों, सेजेस प्राचार्य तथा पी.एम.श्री प्राचार्य / प्रधान पाठकों से भी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बेहतर करने हेतु सुझाव भी लिया गया।
बैठक में अध्यक्ष स्थाई शिक्षा समिति आकाश अग्रवाल, सदस्य कमला प्रसाद, सदस्य करमसाय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आदित्य पटनवार, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी. मण्डल संयोजक संतोष सिंह, समस्त प्राचार्य, समस्त संकुल समन्न्वयक समस्त छात्रावास अधिक्षक क.गा.आ.वि.अधीक्षिका एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर के कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।