बलरामपुर

नशीली इंजेक्शन संग दो आरोपी गिरफ्तार
26-Apr-2025 9:14 PM
नशीली इंजेक्शन संग दो आरोपी गिरफ्तार

झारखंड से खरीदकर छत्तीसगढ़ में बेचते थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 26 अप्रैल। बलरामपुर जिले  की रामानुजगंज पुलिस ने झारखंड से नशीली इंजेक्शन खरीदकर छत्तीसगढ़ में बिक्री करने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 89 नशीली इंजेक्शन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत 53 हजार 300 रूपये आंकी गई है।

रामानुजगंज पुलिस को मुखबिरों से शुक्रवार को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल से दो आरोपी भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन लेकर झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर बिक्री करने के लिए ला रहे हैं। रामानुजगंज पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद आरोपितों को पकडऩे के लिए घेराबंदी की गई।

 पुलिस के डर से मोटरसाइकिल छोड़ ऋषिकेश गुप्ता  रामानुजगंज के वार्ड नंबर 6 निवासी एवं एक नाबालिग भागने लगा। पुलिस ने प्रतिबंधित 89 नशीली पदार्थ एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया।

पुलिस के दी जानकारी में लगभग 53 हजार 300 की  कीमत आंकी गई है। साथी गिरफ्तार  होने के बाद आरोपी ने आरोप कबूल किया, इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया।      


अन्य पोस्ट