बलरामपुर

6 दिनों से 3 हाथियों का उत्पात, फसले रौंदी ,मकान भी तोड़ा
23-Apr-2025 9:55 PM
6 दिनों से 3 हाथियों का उत्पात, फसले रौंदी ,मकान भी तोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 23 अप्रैल। बलरामपुर जिले की राजपुर वन परिक्षेत्र में तीन हाथियों का उत्पात छ: दिनों से जारी है बीती रात्रि राजपुर विकासखंड के ग्राम सिधमा, अखोराखुर्द गांव में जमकर उत्पाद मचाते हुए लगभग दस किसानों का तरबूज,मक्का गन्ना सहित अन्य फसल को नुकसान पहुंचाते हुए एक मकान को भी तोड़ा है। हाथियों का दल धंधापुर के कक्ष क्रमांक 2740 के जंगल में विचरण कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक राजपुर वन परिक्षेत्र में 17 अप्रैल की रात्रि प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से तीन हाथियों का दल राजपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर धंधापुर,बदौली, अखोरा खुर्द, सिधमा, शिवपुर, रेवतपुर, कुंदीकला, क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर किसानों का फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।

वन विभाग के टीम लगातार ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। क्षेत्र में हाथियों के दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी में लगी हुई है।

वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन साहू ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने बुजुर्गों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी है। तीन हाथियों का दल बीती रात्रि अखोरा बीट के सिधमा गांव में किसानों का तरबूज,गन्ना, मक्का व अन्य फसल के अलावा एक मकान तथा बोर का पाइप को क्षतिग्रस्त किया है। वन विभाग की टीम किसानों के नुकसान हुए चीजों का मुवावजा हेतु प्रकरण बनाकर विभाग को भेज दिया है।


अन्य पोस्ट