बलरामपुर

म्यूल बैंक खाताधारक गिरोह के 8 आरोपी एमपी से गिरफ्तार
23-Apr-2025 9:51 PM
 म्यूल बैंक खाताधारक गिरोह के 8 आरोपी एमपी से गिरफ्तार

4 करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 23 अप्रैल। बलरामपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट के मामले में बड़ा खुलासा  किया है और  पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन की आशंका जाहिर करते हुए जांच तेज कर दी है।

दरअसल, बलरामपुर कोतवाली  में 17 मार्च को साइबर ठगी के दो मामले दर्ज किए गए थे, जिसकी जांच के लिए पुलिस ने दो अलग -अलग टीमों का गठन किया था.और जांच के दौरान ही मामले में म्यूल अकाउंट का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस की टीम परत दर परत मध्यप्रदेश के सिंगरौली पहुंची,जहां से पुलिस को म्यूल अकाउंट गिरोह के सरगना सचिन सैनी के संबंध में जानकारी मिली।

पुलिस ने सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर से पुलिस 7 और आरोपियों की गिरफ्तारी की।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप,विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड,23 एंड्रॉयड फोन,16 इन एक्टिव सिम,9 पासबुक 4 चेक बुक सहित एक थार वाहन को जब्त किया है। वहीं पुलिस अब आरोपियों के संबंध में और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर ने कहा कि आरोपी सरगुजा व उसके आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीण परिवेश के युवाओं और छात्रों का बैंक खाता किराए पर लेकर रायपुर जैसे बड़े शहरों में ऑनलाइन सट्टा ऐप का संचालन करने वालो को बेचा करते थे।


अन्य पोस्ट