बलरामपुर

शिकायत का निराकरण नहीं होता है-राजन, आरोप निराधार- सीएमओ
08-Apr-2025 10:27 PM
शिकायत का निराकरण नहीं होता है-राजन, आरोप निराधार- सीएमओ

राजपुर, 8 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवेदकों को बताया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा मनाया जा रहा सुशासन दिवस को लेकर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 09 के निर्दलीय पार्षद राजन त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी यहाँ ग्राम सुराज योजना के तहत आवेदन मंगाया गया था जिसे कचरे के डब्बे में डाल दिया गया। किसी भी शिकायत का निराकरण नहीं होता है।

इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने कहा कि आज नगरीय निकाय सहित पूरे छत्तीसगढ़ में   सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि नगर व ग्राम के अंतिम छोर के व्यक्ति है उसका भी समस्या का समाधान हो इसके लिए नगर पंचायत व पंचायत में आवेदन लेने का क्रम रखा गया है जिसके बाद वार्डों में जाकर शिविर लगाकर अंतिम छोर के व्यक्ति के समस्या का समाधान करना है। निर्दलीय पार्षद का क्या काम नहीं हो पाया है ये तो वही बता पाएंगे।

पूर्व पार्षद प्रदीप जायसवाल ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है बार बार जनता की माँग को माँग कर उनके कार्य को पुर्ण करती है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय पार्षद का कौन सा काम नही हुआ ये तो वही बता पाएंगे।

निर्दलीय पार्षद के आरोप को लेकर रविंद्र लाल, सीएमओ नगर पंचायत राजपुर ने कहा कि आरोप निराधार है,प्रक्रिया के तहत आवेदन को संभाल कर रखा जाता हैं,और संबंधित विभाग को प्रेषित कर समस्या का समाधान किया जाता है।


अन्य पोस्ट