बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर एवं पहाड़ी माई मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन पूजा-अर्चना के लिए लग जा रही है। आज महाअष्टमी के अवसर पर भी दोनों देवी धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं पहाड़ी में मंदिर में पहाड़ी मंदिर समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
नगर में चैत्र नवरात्रि की अद्भुत छटा नगर में देखते बन रही है। एक ओर पहाड़ी में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ रही है, वहीं दूसरी ओर कन्हर नदी के तट पर स्थित सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण सुबह से ही यहां मेला जैसा माहौल निर्मित हो जा रहा है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ झारखंड,मध्य प्रदेश, बिहार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मत्था टेकने पहुंचे।
महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे ने बताया कि सिद्ध पीठ महामाया मंदिर के प्रत्येक नवरात्रि के अष्टमी को माता का श्रृंगार किया जाता है। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को माता का श्रृंगार किया गया।
पहाड़ी मंदिर समिति के द्वारा आयोजित भंडारे को सफल बनाने में नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष शीला जायसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष जायसवाल, गोपाल गुप्ता, रामशंकर दूबे, राजेश सोनी,अजय केशरी,आनंद जयसवाल, प्रमोद कश्यप पार्षद सुमित गुप्ता, अर्जुन दास, सुरेश पुरी, अनूप कश्यप अमित गुप्ता, अंकित गुप्ता, सपन पाल, संजीव पासवान चंदन गुप्ता, बहादुर सिंह, ललिता कश्यप, किरण पासवान सुमिला कुशवाहा,सिमल ठाकुर,संजय कश्यप,राम आशिष मेहता,विपुल गुप्ता,ओम गुप्ता,शशि गुप्ता, आशीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, निशांत गुप्ता,बिनोद पासवान सहित अन्य लोक सक्रिय रहे।
राम मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में महाआरती
चैत्र नवरात्रि के षष्ठी के दिन प्राचीन राम मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया, वहीं सप्तमी के दिन पुराने सीआरपीएफ कैंप परिसर में स्थित मां दुर्गा माता मंदिर में महाआरती का आयोजन कराया गया। संपूर्ण आयोजन रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है, इसके प्रमुख नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल है।