बलरामपुर

एक दिया श्रीराम के नाम पर दीपोत्सव
05-Apr-2025 8:43 PM
एक दिया श्रीराम के नाम पर दीपोत्सव

रामानुजगंज, 5 अप्रैल। यहां के श्रीराम मंदिर में राम नवमी, रामजन्मोत्सव के पावन अवसर पर रविवार को राम मंदिर में शाम 6.15 बजे से एक दिया श्री राम के नाम पर दीपोत्सव आयोजित किया गया है।

राममंदिर समिति एवं नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति पीपल चौक के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर दीपोत्सव आयोजित किया गया है।

नवयुवक संघ प्रमुख आलोग गुप्ता ने सभी श्रद्धालु बंधुओं, भक्तगणों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त समय पर उपस्थित होकर पूण्य के भागी बनें। साथ ही श्रद्धालुगण एवं नगरवासी से यह अपील भी किया है कि दीपोत्सव में भाग लेने के लिए अपने साथ स्वेच्छा से 5-5 दीप लेकर आ सकते हैं।


अन्य पोस्ट