बलरामपुर

हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत, बच्ची जख्मी
05-Apr-2025 8:42 PM
हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत, बच्ची जख्मी

प्रतापपुर, 5 अप्रैल। वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम दरहोरा में हाथी के हमले से हुई मौत ने सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, यह वही हाथियों का दल है, जिसने कुछ दिन पहले बलरामपुर जिले में भी कहर बरपाया था और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था।

बीती रात दरहोरा गांव में 45 वर्षीय शिवनाथ पिता सुखराम की उस समय जान चली गई,जब वह घर के बाहर खड़ा था। हाथियों के झुंड ने अचानक हमला किया और उसे कुचलकर मार डाला। हमले में एक 13 वर्षीय बच्ची भी घायल हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह वही आक्रामक हाथी है, जो बलरामपुर से लगातार आगे की ओर बढ़ते हुए अब प्रतापपुर क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। बलरामपुर में इस दल ने पहले ही तीन लोगों की जान ले ली थी, जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

हाथी अब गांवों में दिन और रात के समय खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को पहले से जानकारी थी, फिर भी किसी प्रकार की मॉनिटरिंग या अलर्ट जारी नहीं किया गया।

वन विभाग की निष्क्रियता और सुस्त प्रतिक्रिया से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग खुद ही हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनकी जान पर और खतरा मंडरा रहा है।


अन्य पोस्ट