बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 अप्रैल। आज बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड स्थित गजाधरपुर के तुर्रिपानी प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) में मरी हुई छिपकली मिलने से हडक़ंप मच गया। इस घटना से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई और स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।
मिड-डे मील में छिपकली मिलने के बाद सतर्कता बरतते हुए गांववासियों ने करीब 65 बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बच्चों की सेहत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार जारी है और डॉक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन और मिड-डे मील की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भोजन की निगरानी में लापरवाही बरती गई, जिससे बच्चों की जान खतरे में पड़ गई।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने संबंधित अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।