बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 2 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि पर राजपुर के माँ महामाया देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में भक्तिपूर्ण आराधना की जा रही है। नवरात्रि के नवमी पर नगर के माँ महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है श्रद्धालुगण सुबह शाम माता के दरबार मे पूजा-अर्चना करने पहुँच रहे हैं।
चैत्र नवरात्रि पर पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। जगह जगह मंदिरों एवं देवालयों में श्रद्धालुगण पूजा अर्चना में लगे हैं। नगर के माँ महामाया मंदिर में महिलाओं और स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर राजपुर महामाया देवी परिसर में 141 घृत ज्योति और 75 तेल मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की गई है। मंदिर परिसर में प्रतिदिन आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया जा है। इस वर्ष एकम से ही मंदिर प्रांगण में राजपुर के व्यवसायी विनोद अग्रवाल मग्धु द्वारा दिनभर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु माता का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
रविवार को चैत्र नवमीं पर माँ महामाया परिसर में पुर्णाहुति पश्चात कन्या भोजन के बाद अखंड भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर के पुजारी प्रेम पाण्डेय और राघवेंद्र पाण्डेय द्वारा पुरे विधि विधान से माँ महामाया की पूजा-अर्चना की जा रही है। राजपुर में माँ महामाया मंदिर सहित बुढा बगीचा काली मंदिर, मां चंद्रघंटा मंदिर बरियों, मां दुर्गा मंदिर भदार, समलाई मंदिर नवकी और आसपास के सभी शक्तिपीठों पर भी पूजा- अर्चना की जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में मंदिर समिति सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं।
मंदिर प्रांगण में राजपुर के व्यवसायी विनोद अग्रवाल (मग्धु) द्वारा मंदिर प्रांगण में मंदिर परिसर की साज सज्जा कराई गई है, जो बेहद खूबसूरत व आकर्षक है।
रविवार को निकलेगी राम जानकी शोभायात्रा
इस वर्ष रामजानकी शोभायात्रा रविवार 6 अप्रैल को निकाली जाएगी, जिसके लिए मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्रीराम सेवा समिति की बैठक आहुत कर शोभायात्रा की रूपरेखा तय की गई। बैठक के दौरान रामजानकी शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए नगर के व्यवसायी नरेश अग्रवाल(लीलू) को अध्यक्ष बनाया गया है। शोभायात्रा के दौरान नगर में झंडे व शोभायात्रा के लिए राहुल गुप्ता शुभम सोनी पंकज गुप्ता एवं रजत केशरी को प्रभारी बनाया गया है। रामजानकी की शोभायात्रा माँ महामाया मंदिर प्रांगण से निकलकर पूरे नगर भ्रमण पश्चात माँ महामाया मंदिर में जाकर समाप्त होगी।
बैठक के दौरान शिवनाथ जायसवाल विनोद अग्रवाल राजकुमार सोनी मनोज गुप्ता मुन्नालाल चौधरी राजन त्रिपाठी अरूण सोनी ओमप्रकाश सोनी शंकर गोयल जगवंशी यादव नीरज शर्मा आयुष जायसवाल संतोष तिवारी बबलु यादव विभू जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।