बलरामपुर

बलरामपुर: हाथी के हमले से 2 की मौत
01-Apr-2025 10:12 PM
बलरामपुर: हाथी के हमले से 2 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 1 अप्रैल। बलरामपुर जिला के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम फुलवार के छतवा सर्किल में हाथी के हमले से दोनों पति पत्नी घायल हो गए थे। गेहूं की फसल काटने के दौरान हाथी ने हमला कर दिया था। जिसमें हाथी ने महिला के एक झटके में हाथ को उखाड़ डाला। जबकि पति की कमर में चोट आई है। वन विभाग द्वारा दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है।

वन विभाग द्वारा इलाज के लिए 50 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि मुहैया कराई गई है।

रामानुजगंज वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार बीते शाम को रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा सर्किल के ग्राम फुलवार में गेहूं की फसल काटने के दौरान शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच हाथी ने अस्मीना बीबी और उस्मान अहमद के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। हमले में उस्मान के कमर में चोट आई है। जबकि अस्मीना बीबी के हाथ को गजराज ने एक झटके में उखाड़ डाला है। सूचना पर पहुंची वन विभाग ने दोनों को आनन-फानन में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। वहीं वन विभाग के द्वारा इलाज के लिए 50 हजार रुपये तत्कालीन सहयोग राशि मुहैया कराई गई है।

डिप्टी रेंजर विजय सिंह ने बताया कि उस्मान अहमद और उनकी पत्नी दोनों अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान हाथी के हमले से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। 50 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि वन विभाग की ओर से इलाज के लिए मुहैया कराई गई है। हाथी विचरण के संबंध वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था।उन्होंने बताया कि कुल दस हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे है। हाथी दो दल में बंटे हुए है। एक में नौ हाथी का दल है और दूसरे में एक लोनर हाथी शामिल है। आमजन से यहीं अपील है कि शाम ढलते ही जंगल की ओर न जाए और हो सके तो बच्चे और बूढ़े को पक्के मकान में ही रखें।

प्यून को कुचलकर मार डाला

फुलवार से निकलकर हाथी देर रात रामपुर पहुंच गया। रामपुर में तडक़े करीब 3 बजे महुआ बिनने गए दुर्गा प्रसाद (48) को कुचल दिया। दुर्गा प्रसाद राजपुर ब्लॉक के जिगड़ी बासने का रहने वाला था। वह अंबिकापुर कमिश्नर ऑफिस में चपरासी था।

दुर्गा प्रसाद की जमीन रामपुर में है। वह पत्नी और बच्चों के साथ रामपुर आया था और तडक़े ही महुआ बिनने के लिए खेत में गया हुआ था। दंतैल हाथी रात को पास पहुंचा तो दुर्गा प्रसाद को पता नहीं चला।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

हाथी के हमले में 2 लोगों की मौत से ग्रामीण भडक़ गए। डिप्टी रेंजर कार्यालय के सामने पहुंचकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बाद भी वन विभाग की टीम रात को मौके पर नहीं पहुंची। साथ ही आरोप लगाया कि, हाथियों की निगरानी नहीं की जा रही है। हाथियों के पहुंचने की पहले से सूचना भी नहीं दी जा रही है। चक्काजाम की सूचना पर रेंजर संतोष पांडेय और एसडीओपी बाजीलाल सिंह की टीम मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।


अन्य पोस्ट