बलरामपुर

मिलावटी शराब मामले में फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
01-Apr-2025 10:07 PM
मिलावटी शराब मामले में फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 1 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2021 में होली के दौरान 29 मार्च 2021 को थाना बलरामपुर में सूचना प्राप्त हुई कि अंग्रेजी शराब दुकान में सुपरवाईजर अम्बिका गुप्ता द्वारा शराब दुकान में पदस्थ अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलों का ढक्कन निकालकर सस्ते रेंज की शराब का मिलावट कर तथा सस्ते रेंज के शराब में पानी मिलाकर मिलावट कर बिक्री की जा रही है। सूचना पर तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा शराब दुकान के तत्कालीन सुपरवाइजर अम्बिका गुप्ता के मरियम पारा बलरामपुर स्थित किराए के मकान में रेड कार्रवाई करते हुए अंबिका गुप्ता के कब्जे से विभिन्न अंग्रेजी शराब के मिलावट किए हुए बोतले, मिलावट करने के लिए आवश्यक अन्य सामग्री, फर्जी होलोग्राम एवं अलग अलग ब्रांड के कई खाली बोतल जब्त किया गया था। घटना पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 64/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट,  409, 420, 120 क्च भादवि, 63 कापी राइट एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना में संलिप्त अंबिका गुप्ता पिता सतेंद्र गुप्ता, अनिल कुमार यादव पिता देव रूप यादव, देव कुमार कनौजिया पिता अमरदास कनौजिया को दिनांक 29 मार्च 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेजकर विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था।

प्रकरण के अन्य आरोपी विष्णु कनौजिया पिता श्याम बिहारी कोनोजिया एवं संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह (49) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्ढू रायपुर के विरुद्ध फरारी में अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। फरार आरोपी विष्णु कन्नौजिया को 06 माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। प्रकरण की विवेचना एवं फरार आरोपी संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह की थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार पतातलाश किया जा रहा था। उक्त फरार आरोपी की पतासाजी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया था।

इसी दौरान तकनीकी सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त फरार आरोपी रायपुर स्थित ओ आई सी क्लब में काम करता है। तत्पश्चात उक्त फरार आरोपी को योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 30 मार्च 2025 को रायपुर से पकडक़र थाना बलरामपुर लाया गया जहाँ आवश्यक विवेचना कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल की जा रही है।


अन्य पोस्ट