बलरामपुर

तालाब में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत
31-Mar-2025 8:22 PM
तालाब में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 31 मार्च। तालाब में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, भाई को डूबता देख बहन बचाने के लिए कूद गई। इसी दौरान दोनों डूब गए। घटना तातापानी चौकी की है।

जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर गांव के तालाब के पास सोमवार दोपहर नेहरूनगर के रहने वाले मानवी मिस्त्री (14), उसका भाई मोहित मिस्त्री (9), सुभाषनगर के दो बच्चे टिया और आनंदी मंडल खेल रहे थे। खेलते-खेलते तालाब के पास चले गए। इस दौरान मोहित मिस्त्री तालाब में उतरकर नहाने लगा। नहाने के दौरान वो गहरे पानी के अंदर चला गया। उसे अचानक डूबता देख बहन मानवी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई। भाई को बचाते-बचाते वह भी गहरे पानी में चली गई। जिससे दोनों डूब गए।

बाकी दो बच्चों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों को डूबता देख वे बाहर निकल गए। तालाब से भागकर गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। आनन-फानन में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे।

मानवी-मोहित के पिता विश्वनाथ मिस्त्री ने तालाब में कूदकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट