बलरामपुर

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा की कोशिश, जेसीबी जब्त
27-Mar-2025 8:37 PM
वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा की कोशिश, जेसीबी जब्त

बलरामपुर, 27 मार्च। फॉरेस्ट रेंज बलरामपुर में वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन जब्त कर लिया है।  दरअसल, वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर खेत बनाने के उद्देश्य से जेसीबी मशीन से समतलीकरण कार्य किया जा रहा था।

 इस संबंध में बलरामपुर रेंजर निखिल सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की जमीन पर जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण करने की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया है।

भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट