बलरामपुर

लाटॅरी लगने का झांसा दे ऑनलाइन ठगी, आरोपी यूपी से गिरफ्तार
24-Mar-2025 8:38 PM
लाटॅरी लगने का झांसा दे ऑनलाइन ठगी, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/बरियों, 24 मार्च। भोले भाले ग्रामीणों को लॉटरी लगने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को बरियों पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसे झांसी, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि ग्राम खुखरी निवासी मनोज कुमार यादव ने चौकी बरियो में में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी के द्वारा मोबाईल के माध्यम से लॉटरी लगने का झांसा देकर कई बार में कुल 1,85,800 रूपये की ठगी कर बैंक खातों में ठगी की राशि को हस्तांतरित कराया गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चौकी बरियो, थाना राजपुर में धारा 420, 120 बी, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान बैंक खाते का स्टेटमेंट एवं अन्य तकनीकी सहयोग से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर विवेचना करते हुए धोखाधड़ी की आरोपिया संगीता इनवर्ती को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी गोलू अहिरवार जो गिरफ्तारी की डर से घटना दिनांक के बाद से करीब 9 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी गोलू अहिरवार की पता-तलाश हेतु कई बार प्रयास करने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

जिसके बाद अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले का नए सिरे से अवलोकन कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी बरियो उनि सुभाष कुजूर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम को आरोपी की धर-पकड़ हेतु मैन्युअल एवं तकनीकी सहयोग से विवेचना करने तथा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी द्वारा पुलिस टीम को लगातार मॉनीटर किया जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी को पकडऩे हेतु उसके रूके होने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, तभी आरोपी के झांसी, उत्तरप्रदेश में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा 22 मार्च को उत्तरप्रदेश पहुंच कर प्रकरण के आरोपी गोलू अहिरवार उ.प्र. को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर चौकी बरियों लाया गया है जहाँ आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट