बलरामपुर

फर्जी पुलिस बन ठगी, यूपी से 3 आरोपी बंदी
22-Mar-2025 9:45 PM
फर्जी पुलिस बन ठगी, यूपी से 3 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

बलरामपुर, 22 मार्च। जिले की बसंतपुर पुलिस को साइबर ठगी में बड़ी सफलता मिली है। फर्जी पुलिस बनकर 70 हजार रुपये ठगने वाले तीन अंतरराज्यीय ठग को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से गिरफ्तार किया है। शनिवार को कार्रवाई उपरांत तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीडि़त जानकी प्रसाद कुशवाहा, वाड्रफनगर निवासी के द्वारा 2 नवंबर 2024 को बसंतपुर में लिखित शिकायत के अनुसार, अक्टूबर में जानकी के मोबाइल पर एक अज्ञात के द्वारा वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी में था, जो अपनी पहचान सीबीआई अधिकारी देहरादून के तौर पर बता रहा था। कॉलर ने कहा आपका लडक़ा रेप केस में फंस गया है। उसे जेल भेजना है या छोडऩा है? यदि छोडऩा है तो तुरंत पैसे ट्रांसफर करो। इसी दौरान कॉलर ने एक लडक़े की आवाज सुनाई, जिसमें लडक़ा पापा बचा लीजिए चिल्ला रहा था।

पीडि़त जानकी प्रसाद का लडक़ा अगस्त से ही देहरादून में बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। कॉल के दिन भी वह देहरादून में ही मौजूद था। इसी कारण बिना कुछ दिमाग लगाए जानकी प्रसाद ने कॉलर के बताए गए नंबर पर 25-25 हजार और 20 हजार कुल 70 हजार रुपये भेज दिए और ठगी का शिकार हो गया।

जानकी प्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध बसंतपुर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई और तलाश में जुट गई थी। काफी दिन से साइबर और टीम की सहायता से आरोपितों की तलाशी की जा रही थी।

टीम के द्वारा तकनीकी सहयोग से खाता धारक का सुराग उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में मिला। टीम बलिया के लिए तुरंत रवाना हुई। खाता धारक रिजवान अहमद को बरेली पुलिस की मदद से तलब कर पूछताछ की गई।

कड़ाई से पूछताछ में रिजवान ने घटना का मास्टर माइंड शाकिब खान और रिफाकत हुसैन के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि यहां के आस-पास के कई लोगों के शाकिब और रिफाकत पहचान पत्र को अपने पास रखकर, बैंक में खाता खुलवाता हैं। उसके बाद एटीएम कार्ड और पासबुक अपने पास रखकर नकली पुलिस बनकर दूसरे व्यक्तियों को व्हाट्सएप कॉल कर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ठगता है।

खाता धारक रिजवान अहमद ने आगे बताया कि यह दोनों शाकिब खान और रिफाकत हुसैन के द्वारा बीते वर्ष अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के जानकी प्रसाद कुशवाहा को फर्जी पुलिस बनकर ठगा और ठगी के पैसे मेरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाकर मेरे से पैसे निकलवा लिए। जिसके बाद दोनों शाकिब खान और रिफाकत हुसैन को तलब कर पुलिस ने पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद बरेली पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों के विरुद्ध आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए बसंतपुर पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ लाया गया।

जहां तीनों आरोपियों को शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट