बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 19 फरवरी। रामचंद्रपुर विकासखंड में मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने से एक मासूम और एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बद्री यादव भी अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक आठ वर्षीय मासूम लावा गांव का रहने वाला था, जबकि युवक बसेरा गांव का रहने वाला था. दोनों कोडाक़ू जनजाति के थे। युवक रात्रि में अपने गांव में अचानक गिरकर घायल हो गया था। उसे रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद बद्री यादव तत्काल रामानुजगंज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी, साथ ही परिजनों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की और आगे भी जरूरत पडऩे पर मदद का आश्वासन दिया।