बलरामपुर
मतदान दल रवाना, कल होगा मतदान
10-Feb-2025 9:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 10 फरवरी। बलरामपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका परिषद् बलरामपुर, नगर पालिका परिषद् रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर के अध्यक्ष और 15-15 वार्ड में पार्षद के चुनाव के लिए 11 फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार को संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सभी आवश्यक सामग्रियों की जांच कर सुरक्षा कर्मियों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। मतदान के पहले अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केन्द्रों सहित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे