बलरामपुर

वार्डों में ईवीएम का प्रदर्शन
08-Feb-2025 8:53 PM
वार्डों में ईवीएम का प्रदर्शन

बलरामपुर, 8 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए जिले में मतदाताओं को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए वार्डों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनावों में मतदाता को दो पदों अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए मतदान करना होगा। इस प्रक्रिया के तहत नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतदाता को सफेद लेबल वाले उम्मीदवार के सामने स्थित बटन दबाना होगा। मतदान की पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज सुनाई देगी। पार्षद पद के लिए मतदाता को गुलाबी लेबल वाले उम्मीदवार के सामने बटन दबाना होगा। इस बार बीप की लंबी आवाज सुनाई देगी, जो मतदान प्रक्रिया के पूरा होने का संकेत देगी।

 इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी हर वार्ड में डेमो ईवीएम मशीन के माध्यम से दी जा रही है। मतदाता हैंड्स-ऑन अनुभव कराया जा रहा हैं और लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा हैं। ताकि मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके और मतदान के समय किसी प्रकार की शंका नहीं रहेगी और बिना किसी भ्रम के मतदान कर सकेंगे।


अन्य पोस्ट