बलरामपुर

छात्रावास के औचक निरीक्षण पर पहुंचे असिस्टेंट कमिश्नर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 फरवरी। विगत दिनों पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम में पढऩे वाले मासूम बच्चे की मौत के बाद अधिकारियों ने आश्रमों में दबिश दी। शुक्रवार की रात राजपुर के प्री मैट्रिक अजजा बालक छात्रावास सहित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में बलरामपुर जिले के असिस्टेंट कमिश्नर औचक निरीक्षण पर पहुँचे।
विगत दिनों राजपुर विकासखंड के ग्राम लाऊ में छात्रावास अधीक्षक के लापरवाही से पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम में पढऩे वाले एक मासूम की मौत के बाद प्रशासन अब नींद से जाग गया है। प्रशासनिक टीम सभी छात्रावास व आश्रमों में अचानक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार की देर रात तकरीबन 7.30 बजे बलरामपुर जिले में पदस्थ ट्राइबल डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर समीक्षा जायसवाल ने राजपुर मुख्यालय स्थित प्री मैट्रिक अजजा बालक छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक अजजा बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण करने पहुंची।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रहे बच्चों से वहाँ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जायजा लेते हुए परिसर में साफ सफाई व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षकों को नियमों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए एवं छात्रावास परिसर में आवश्यक साफ सफाई खाने-पीने का सही ढंग की व्यवस्था करना तथा बच्चों के बीमार होने पर उन्हें तुरंत स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अस्सिटेंट कमिश्नर समीक्षा जायसवाल ने कहा कि अभी जो आश्रम में घटना हुई है उसको लेकर आकस्मिक निरीक्षण में निकली हूँ।उन्होंने कहा कि अभी यहाँ नए अधीक्षक की पदस्थापना हुई है उनको कैसे संचालन करना है इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने आश्रम अधीक्षकों को रात में आश्रम में रहने व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला से डिटेल शेडयूल बनाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा जिससे हम इसका निगरानी भी कर पाएंगे कि कहाँ स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है कहाँ नही हो रहा है इससे बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति भी पता चलता रहेगा।