बलरामपुर

भाजपा ने बलरामपुर में निकाली रैली
28-Jan-2025 9:04 PM
भाजपा ने बलरामपुर में निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 28 जनवरी। बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी  के प्रत्याशियों ने तीन नगर पंचायत और दो नगर पालिका क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस मौके पर पार्टी ने पूरे दल-बल के साथ एक भव्य रैली का आयोजन कर जनता का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। रैली में बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने मिडिया  से बात करते हुए  कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने से जनता ने विकास की रफ्तार को महसूस किया है। अब जनता चाहती है कि नगरी निकाय में भी भाजपा की सरकार बने, जिससे स्थानीय स्तर पर भी समग्र विकास संभव हो सके।

जायसवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर बिजली, सडक़ और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में केवल आंतरिक कलह  देखने को मिली।जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस बार बलरामपुर जिले में तीनों नगर पंचायत और दोनों नगर पालिका क्षेत्रों में भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकास की प्रक्रिया को जारी रखेगी। भाजपा ने चुनावों में जीत का दावा करते हुए जनता से अपील की है कि वह कमल के निशान को विजयी बनाए और बलरामपुर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में सहयोग करे, वहीं कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष उम्मीदवार के द्वारा सिंपल रूप में अपनी गाड़ी में बैठकर जाकर नामांकन एसडीएम कार्यालय में दाखिल किया।


अन्य पोस्ट