बलरामपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
25-Jan-2025 9:24 PM
राष्ट्रीय मतदाता दिवस: चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

बलरामपुर, 25 जनवरी। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर प्रमोद गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित श्रीवास्तव, प्रोफेसर एन.के देवांगन 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप उक्त कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त के नवीन मतदाताओं के नाम संदेश का प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी व नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी व कैम्पस एम्बेसडर का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन मतदाताओं को ईपीक कार्ड का वितरण किया गया।

अपर कलेक्टर श्री लाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों और नवीन मतदाताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य नये मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने की है। अपर कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने तथा स्वीप की गतिविधियों के आयोजन से गत मतदान में अपितु जिला नहीं बल्कि पूरे राज्य का मतदान प्रतिशत बढ़ा है। इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि अपने मताधिकार का सदुपयोग कर उसकी अहमियत को बनाए रखें। साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुडक़र लोकतंत्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गत निर्वाचन में स्वीप के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं को लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित हेतु विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्री लाल ने अधिकारी-कर्मचारियों एवं नवीन मतदाताओं तथा उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रख निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।


अन्य पोस्ट