बलरामपुर

अपर कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक
25-Jan-2025 9:24 PM
अपर कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों  की बैठक

नियमानुसार धान खरीदी करने के निर्देश

बलरामपुर, 25 जनवरी। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर अपर कलेक्टर आर. एस. लाल ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले के सभी समिति प्रबंधकों की बैठक ली।

 अपर कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के संबंध में गहन समीक्षा की। अपर कलेक्टर श्री लाल ने कहा कि जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है। किसान अनवरत रूप से अपना धान खरीदी केन्द्रों में बेच रहे हैं, जिससे धान की आवक भी तेज हुई है। अपर कलेक्टर ने सुचारू रूप से धान खरीदी करने के निर्देश दिए। विदित हो कि राज्य शासन के द्वारा 14 नवंबर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमे जिले में अब तक 43548 किसानों से 2808010.40  क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है।

बैठक में जिला खाद्य अधिकारी शिवेंद्र बहादुर कामटे, जिला विपणन अधिकारी प्रितिका पूजा केरकेट्टा, सहायक पंजीयक आर. एन. पैकरा, सभी खाद्य निरीक्षक  एवं  जिले के सभी समिति प्रबंधक/खरीदी प्रभारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट