बलरामपुर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सडक़ पर लेट किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,12 जनवरी। बलरामपुर भाजपा जिला के उपाध्यक्ष अजीत सिंह की ड्रामे ने राजनीतिक गलियारे में तूल पकड़ लिया है। वाहन चेकिंग के नाम पर आदिवासियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अजीत का सडक़ पर लेट कर विरोध प्रदर्शन करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में वह थानेदार पर वाहन चेकिंग के नाम पर क्षेत्र के आदिवासियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते दिख रहे हैं। हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि वाहन चेकिंग की जा रही थी। शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है, प्रताडि़त करने वाली बात नहीं है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वे एनएच 343 पर लेटे नजर आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 10 -11 जनवरी की दरमियानी रात का होना बताया जा रहा है,जब पुलिस कोतवाली थाना के वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने 2 से 3 चार पहिया वाहनों को रोका था.जिसे छुड़ाने भाजपा जिला उपाध्यक्ष पहुंचे थे।
उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया और सडक़ पर लेट गए। जिसके बाद थानेदार भापेंद्र साहू ने उन्हें किसी तरह से मनाकर उठाया।
अब भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने थानेदार पर वाहन चेकिंग के दौरान आदिवासियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगा दिया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोका था और थानेदार ने वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान किया।


